मध्य प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि इस समिट में मुझे हिस्सा लेने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. गौतम अदाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में बडे़ बदलाव हुए हैं. गौतम अदाणी ने कहा कि हमारा देश अब ग्लोबल ट्रेंड्स को फॉलो करने वाले से बदलकर उसे नए तरीके से परिभाषित करने वाला देश में बदल गया है.