बंधक लड़की की मां ने लगाई दुनिया से गुहार, हमास के कब्जे में 200 इज़राइली बंधक

  • 2:15
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2023

फ़िलस्तीनी ग्रुप हमास ने शनिवार, 7 अक्टूबर को किए गए हमलों के दौरान बंधक बनाई गई एक इज़रायली युवती का वीडियो जारी किया है. इज़रायल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत करने वाले इस हमले के दौरान लगभग 200 लोगों को बंधक बनाया गया था. हमास की मिलिटरी विंग 'इज़ अद-दीन अल-क़सम' ब्रिगेड ने सोमवार को युवती का वीडियो जारी किया, जिसने अपनी पहचान 21-वर्षीय मिया स्केम बताई है. वीडियो में महिला की बांह पट्टियों में लिपटी नज़र आ रही है.

संबंधित वीडियो