SCO Summit 2025: चीन में हुए SCO समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात ने दुनिया की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस तिकड़ी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा, "ऐसा लगता है हमने भारत को खो दिया है।" यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। बैठक के दौरान मोदी और जिनपिंग ने सीमा विवाद भुलाकर आगे बढ़ने के संकेत दिए, और मोदी ने 7 साल बाद चीन की यात्रा की। पुतिन और मोदी की मुलाकात ने भी ट्रंप को सीधा संदेश दिया कि भारत अब टैरिफ दबाव में नहीं आने वाला। अमेरिका के भीतर भी ट्रंप की नीतियों पर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व NSA जॉन बोल्टन ने ट्रंप को मोदी से रिश्ते बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। क्या ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी फेल हो रही है?