नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया है. वे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) के बाद ऐसा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं. नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), अमित शाह (Amit Shah), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), जेपी नड्डा (JP Nadda) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शपथ ली. मोदी कैबिनेट 3.0 (Modi Cabinet 3.0) में कुल 72 मंत्री हैं. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. मोदी सरकार के तीसरे दौर में 33 नए चेहरों को मंत्री बनाया गया है जिनमें 9 कैबिनेट मंत्री शामिल हैं, तो मोदी सरकार के तीसरे दौर में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण फिर से मंत्रीमंडल में जगह मिली.