फिल्म 'मिर्जा जूलियट' की कहानी है मिर्जा और जूली शुक्ला की जिनके बीच कभी राजनीति आती है, कभी धर्म आता है तो कभी जूली का भोलापन. फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहबाद में घूमती है. फिल्म की अच्छाइयों की अगर बात करें तो इसकी कहानी, झगड़े, हाव भाव देखकर लगता है कि हम किसी छोटे शहर को बहुत नज़दीक से देख रहे हैं. फिल्म की सिनेमाटोग्राफी अच्छी है जिसने अच्छे दृश्यों को कैमेरे में कैद किया है. जूली शुक्ला की भूमिका में पिया वाजपेयी काफी अच्छी लगी हैं. जुनून से भरे आशिक मिर्जा की भूमिका दर्शन कुमार ने काफी अच्छे से निभाई है. प्रियांशु चटर्जी और स्वानंद किरकिरे ने अपने अपने किरदारों को ठीक से निभाया है. फिल्म के 2 गाने भी अच्छे हैं.