NDTV Khabar

10 घंटे तक चली BJP के शीर्ष नेताओं की बैठक, कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की तैयारी

 Share

इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) होने हैं. जिसके बाद जल्द ही लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) होंगे. आने वाले चुनावों की तैयारी, संगठन को मजबूत करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda) और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने सोमवार देर रात नवनिर्मित आवासीय सह कार्यालय परिसर में मुलाकात की. पार्टी सूत्रों के अनुसार, पार्टी के शीर्ष तीन नेताओं ने ताकत और कमजोरियों का आकलन करने और उन्हें दूर करने के तरीकों पर मंथन किया.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com