MCD चुनाव 2017: एक बूथ ऐसा जहां हैं सिर्फ दो ही वोटर

  • 1:52
  • प्रकाशित: अप्रैल 21, 2017
रविवार को दिल्ली नगर निगम का चुनाव है. वोटरों के लिए हर वार्ड में कई बूथ बने हैं. हर बूथ पर हजार और उससे ज्यादा भी वोटर हैं, लेकिन एक बूथ ऐसा भी है जहां केवल दो ही वोटर हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के केशोपुर के इस स्कूल के बूथ नंबर पर 21 पर केवल दो ही वोटर रविवार को वोट करेंगे.

संबंधित वीडियो