Delhi Mayor And Deputy Mayor Election: दिल्ली में गुरुवार (14 नवंबर) को भारी हंगामे के बीच MCD मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हुए. दिल्ली के नगर निगम में आम आदमी पार्टी (AAP) ने फिर से कब्जा कर लिया है. AAP पार्षद महेश खिंची (Mahesh Khinchi ) नए मेयर बन गए हैं. उन्हें 133 वोट मिले हैं. BJP के किशन पाल को 130 वोट मिले हैं. इस साल BJP के पार्षदों की संख्या 120 थी, लेकिन उसके उम्मीदवार को 10 वोट ज़्यादा मिले. महेश खिंची देव नगर वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं. अब वो मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय की जगह लेंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षद रवींद्र भारद्वाज निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए हैं.