दिल्ली पुलिस अपनी एक शर्मनाक हरकत को लेकर सवालों में तब घिर गई, जब उसने एक आरोपी को कपड़े पहनने तक का भी वक्त नहीं दिया और जानबूझकर उसकी निर्वस्त्र परेड कराई. आरोपी वीरेंद्र के खिलाफ ट्रेसपासिंग के एक मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से एक गैरजमानती वारंट निकला था. ये घटना राजधानी के इंद्रपुरी इलाके की है. 17 मई की शाम करीब सवा चार बजे जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वो बाथरूम में नहा रहा था. इतना ही नहीं पुलिस ने जानबूझकर थाने के लिए लंबे रास्ते को चुना. सीसीटीवी फुटेज में ये भी साफ देखा गया कि निर्वस्त्र परेड के वक्त पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी थी.