धर्म की राजनीति को लेकर इन दिनों पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री और बीजेपी के बीच घमासान मचा हुआ है. अब ममता ने इसी को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी को हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई धर्मों का असल अर्थ बताया है. उन्होंने का हिंदू का अर्थ है त्याग, मुस्लिम का अर्थ है ईमान, ईसाई का अर्थ है प्यार और सिख का अर्थ है बलिदान.