Thane School News: फिल्म 'पैडमैन' देखकर हमने तालियां तो खूब बजाईं, पर क्या असल ज़िंदगी में हमारी सोच बदली? ठाणे के एक स्कूल में जो हुआ, वो हमारे समाज के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। स्कूल के बाथरूम में खून के धब्बे मिलने पर बच्चियों के कपड़े उतरवाकर जांच की गई।