Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा का नाम सुनते हैं लोगों के मन में भक्ति का भाव आता है...लेकिन अब भक्ति के साथ उत्पात, हंगामा भी ध्यान में आने लगा है...हरिद्वार से रुड़की तक कांवड़ियों के उत्पात की खबरें लगातार सामने आ रही हैं...वो भी मामूली बातों पर...कांवड़ियों का बढ़ता आक्रोश अब पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है....साथ ही ये कानून-व्यवस्था की गंभीर परीक्षा ले रहा है