Delhi: 4 दिन से अंधेरे में रह रहे Jai Hind Camp के लोग, बोले: काम पर गए थे और अचानक बिजली काट दी

  • 8:30
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2025

Delhi Jai Hind Camp News: देश की राजधानी दिल्ली के वीआईपी इलाकों में से एक वसंत कुंज है. इस इलाके में गंदगी के आलम में जीने को मजबूर है जय हिंद कैंप के लोग. ऊपर से बिजली विभाग ने यहां पर बिजली काट दी. करीब 6000 लोग यहां रहते है जो इस वक्त अंधेरे में रहने को मजबूर है. कैंप के अंदर जाने के बाद आपको कीचड़ से सनी सड़के और सिर्फ नीले ड्रम दिखेंगे पानी के लिए. देखिए यह रिपोर्ट . 

संबंधित वीडियो