Bihar Voter List Verification: पिछले कुछ दिनो से देश की राजनीति,मीडिया और सोशल मीडिया में दम लगा कर एक दावा किया जा रहा है। बिहार के सीमांचल में मुस्लिम आबादी ज्यादा है। सीमांचल में चार जिले है। ये जिले बांग्लादेश से सटे हैं। इसलिए यहां पर आबादी से ज्यादा आधार कार्ड मिलते हैं। ये बड़ा दावा है। जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बिहार में वोटों के रिवीजन का काम चल रहा है। जिन वोटर्स के नाम 2003 की लिस्ट में नहीं है। उनके नाम नयी वोटिंग लिस्ट में चढ़ाने के लिए सबूत मांगे जा रहे हैं। इसे लेकर मामला सुप्रीमकोर्ट तक पहुंच चुका है। सुप्रीमकोर्ट ने सुझाव दिया है कि- चुनाव आयोग आधार कार्ड को वोटर की सच्चाई का सबूत माने।