Radhika Yadav Murder Mystery: एक पिता ने अपनी बेटी की हर ख्वाहिश पूरी की, उस पर अपना सब कुछ लुटा दिया, लेकिन बदले में उसे क्या मिला? एक ऐसा दर्द जो शायद कभी न भरे। यह कहानी है राधिका की, जिसके पिता आज कैमरे के सामने टूट गए हैं। आखिर राधिका ने ऐसा क्या किया कि उसके पूरे गांव में चर्चा है और परिवार सदमे में है? इसी सवाल का जवाब ढूंढने हमारी संवाददाता जया कौशिक (Jaya Kaushik) पहुंचीं राधिका के गांव।