Muharram 2025: व्हीलचेयर पर जुनून, आंखों में आंसू... देखिए दिल्ली के मुहर्रम की अनोखी तस्वीरें

  • 9:42
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2025

Muharram 2025: जहां एक तरफ कांवड़ को लेकर ये आदेश जारी हुआ कि उसे कोई मुस्लिम नहीं बनाएगा वहीं दूसरी तरफ हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश मुहर्रम के जुलूस में देखने को मिला.. यहां सिख, हिंदू भी ताजिया के जुलूस में आते हैं और यहां सेवा करते हैं.. वहीं इस जुलूस में दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाएं बच्चे सब शामिल हुए.. कहीं किसी ने शरबत बांटे तो किसी ने खाना, आपको बता दें करबला में 6 महीने का बच्चा भी यजीद की फौज के जरिए मार दिया गया था जिसकी याद में छोटे बच्चे भी दूसरों को शरबत पिलाते हैं.. क्या क्या होता है जुलूस में और किस तरह ताज़िए की छोटी ऊंचाई रखते है जिससे कोई हादसा न हो, देखिए अली अब्बास नकवी की रिपोर्ट 

संबंधित वीडियो