2019 का विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने मिल कर लड़ा । दोनों के गठबंधन को बहुमत मिला । बीजेपी को मिली 105 सीटें और शिवसेना को मिली 56 सीटें । कम सीटें पाकर भी शिवसेना मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए अड़ गई । बात नहीं बन पाई । बाद में शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन करके मुख्यमंत्री बने । 2 साल तक सरकार चली । लेकिन 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना टूट गई । इस नए घटक ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई । एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने । देवेंद्र फड़नवीस बने उपमुख्यमंत्री । बाद में अजीत पवार के नेतृत्व में एनसीपी भी टूट गई और नया घटक भी शिंदे सरकार में शामिल हो गया । लोकसभा चुनाव में चौंकाते हुए महाविकास अघाड़ी ने 48 में से 30 सीटें जीत लीं । महाविकास अघाड़ी को विधानसभा चुनाव में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है । लेकिन पेंच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर है । शरद पवार ने कहा है कि अघाड़ी में जिस दल को ज्यादा सीटें आएंगी उसका मुख्यमंत्री होगा । सवाल है कि क्या उध्दव ठाकरे इस फार्मूले पर सहमति देंगे ? इसके साथ ही महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े दसरे मुद्दों पर हुई आज NDTV Election Cafe में हुई चर्चा