Himachal Fash Flood: हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भारी बारिश ने कुल्लू, मनाली और कांगड़ा में भारी तबाही मचाई है। ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सड़कें, पुल और चंडीगढ़-लेह-रोहतांग हाईवे बह गए हैं, जिससे होटल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हजारों पर्यटक फंसे हुए हैं, और पीने के पानी के साथ-साथ कनेक्टिविटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। हालांकि, कोई मौत की खबर नहीं है। सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं, और सेना राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। | Himachal Cloudburst | Weather Update | Manali Heavy Rain Alert #HimachalFloods #HimachalPradesh #NationalDisaster #Landslide #Weather #HimachalPradeshWeather #HeavyRain #PrayForHimachal #HindiNews #TopNews