Weather Update: हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक, इन दिनों हो रही भीषण बारिश (Himachal-Jammu Rain Flood) की वजह से भयानक तबाही मची है. दोनों ही जगहों के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. जम्मू- कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबी नदी रौद्र रूप दिखा रही है. वहीं पठानकोट में रावी नदी उफान पर है, जिसके चलते फजिल्का में कई गांव डूब गए हैं.. #WeatherUpdate #Pathankot #Monsoon2025 #HeavyRain #FloodAlert #IndiaFloods