Vaishno Devi Tragedy: वैष्णो देवी हादसा, पहाड़ों का सिग्नल क्या? | Vaishno Devi Yatra | X Ray Report

  • 10:42
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2025

Vaishno Devi Tragedy: जिस रास्ते से श्रद्धालु देवी के जयकारे लगाते जाते थे... वहां अब तबाही का मंजर छाया है... श्रद्धालु पूछ रहे हैं पूछ रहे हैं कि इस तबाही का गुनहगार कौन है? वैसे तो पर्यावरण से छेड़छाड़... पेड़ों की अंधाधुंध कटाई... जैसे तमाम कारण बताए जाते हैं... इन बातों को पर्यावरण के लिए काम करने वाले... उसकी समझ रखने वाले लोग भी मानते हैं... लेकिन एक दावा ऐसा है... जिसने इस पूरी आपदा को देवी के कोप से जोड़ दिया है... कहा जा रहा है कि देवी की तपस्या में खलल न पड़ती तो ये आपदा भी न आती. 

संबंधित वीडियो