महाराष्ट्र में मुंबई के साथ पुणे और अमरावती जैसे जिलों में बढ़ते कोरोना के मामलों से सरकार चौकन्ना हो गई है. सरकार ने रविवार को सख्त फैसला लेते हुए अमरावती में एक हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया. पुणे में शनिवार को 849 और अमरावती में 727 केस मिले थे. कैबिनेट मंत्री यशोमति ठाकुर ने अमरावती जिले में एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया.