Maharashtra Assembly Elections: तीन तरफ़ से समंदर से घिरी त्रिकोणीय आकार की मुंबई में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को खड़ा करने की अपनी तकनीकी चुनौतियाँ हैं. दशकों की देरी के बाद आख़िरकार मुंबई में कई मेगा प्रोजैक्ट्स एक साथ शुरू हैं. कुछ फ़ेज़ेज़ में ये चालू हुई हैं, पर क्या मुंबईवासियों को राहत नसीब होनी शुरू हुई है? इस चुनाव में ये वोटरों के लिए कितना बड़ा फैक्टर बना हुआ दिख रहा है? क्रेडिट वॉर की कैसी होड़ है? देखिए मुंबई से ये विशेष रिपोर्ट.