Gautam Adani On Dharavi Redevelopment Project: धारावी प्रोजेक्ट पर बोले अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी- ग्रुप ही नहीं, व्यक्तिगत तौर पर भी मैं सोचता हूं कि धारावी प्रोजेक्ट एक विरासत बन सकता है क्योंकि ये दस लाख लोगों को गरिमा भरी जिंदगी देगा. ये काम 40 साल में नहीं हो पाया. तीन कोशिशें फेल हो गईं. अदाणी ग्रुप ने अविश्वसनीय कामयाबियां हासिल की हैं. मैं तो 5-10 साल में रिटायर हो जाऊंगा लेकिन इसे 10 लाख लोग 50 साल तक याद रखेंगे.