New Year 2025: सड़क, रेल और हवाई रास्तों से और कहां-कहां जुड़ेगा देश? | NDTV Xplainer

  • 5:07
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2024

New Year 2025: देश में तेज़ी से बिछते सड़कों के जाल का नए साल में और विस्तार होने जा रहा है... 2025 में कई नए एक्सप्रेसवे पूरे हो जाएंगे... 2019 में बनना शुरू हुआ देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 2025 के अंत तक पूरा होने की संभावना है... क़रीब एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 1386 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद दिल्ली से मुंबई की यात्रा बारह घंटे में संभव हो जाएगी... सात राज्यों से गुज़रने वाले आठ लेने के इस एक्सप्रेसवे का 82% काम अक्टूबर 2024 तक पूरा हो चुका है... 1386 में से 630 किलोमीटर एक्सप्रेसवे पर ट्रैफ़िक अलग अलग चरणों में पहले ही शुरू हो चुका है... 

संबंधित वीडियो