Maharashtra Cabinet Expansion: नागपुर में आज महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मौजूदगी में 39 मंत्रियों ने शपथ ली। ख़ास बात ये रही कि इस बार 15 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जहां बीजेपी के 19, शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है, वहीं चर्चा ये भी है कि अगले ढाई सालों में शिवसेना और एनसीपी के मंत्रियों में फेरबदल हो सकता है।