Maha Kumbh 2025 Preparations: महाकुंभ 2025 में आवाहन अखाड़े से जुड़ी साध्वी भुवनेश्वरी गिरी युवाओं को धर्म और सनातन संस्कृति से जोड़ने का अनूठा प्रयास कर रही हैं। मूल रूप से गुजरात की रहने वाली भुवनेश्वरी गिरी इस महाकुंभ में दीक्षा ग्रहण करेंगी। अपने हाथों पर 'सत्य, काम, क्रोध, मोक्ष' वाले टैटू गुदवाकर उन्होंने यह संदेश दिया कि टैटू भी सनातन संस्कृति का हिस्सा हो सकता है। भुवनेश्वरी गिरी का कहना है कि आजकल के युवा "हैलो-हाय" जैसी अभिव्यक्तियों का इस्तेमाल करते हैं, जबकि उन्हें "प्रणाम" जैसे संस्कारों को अपनाना चाहिए। इस वीडियो में जानिए साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का सनातन धर्म और युवाओं के लिए अनोखा संदेश।