Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को लेकर देश भर के लोगों में काफी जोश है. मेले के दौरान हमारी मुलाकात हुई 90 साल की हमीरपुर की एक अम्मा से, जो अब तक सारे कुंभों में स्नान कर चुकीं हैं. अम्मा बताती हैं कि उन्होंने कई सरकारों और राजनेताओं की व्यवस्था वाला कुंभ देखा है.