IIT Baba Ganja News: महाकुुंभ से चर्चा में आए IIT बाबा अभय सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है...जन्मदिन के दिन अभय सिंह जयपुर में थे...वहां एक होटल में ठहरे हुए थे...एक खबर के आधार पर पुलिस अभय सिंह तक पहुंची तो तलाशी के दौरान उनके पास गांजा बरामद हुआ...हिदायत देकर फिलहाल IIT बाबा छोड़ दिए गए...लेकिन बात तब तक दूर तक पहुंच गई.