UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित किया. इस संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के सफल आयोजन की बात की. साथ ही महाकुंभ से राज्य सरकार को होने वाले लाभ के बारे में भी बताया. योगी आदित्यनाथ ने कुंभ आयोजन के दौरान विपक्षी नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों पर भी हमला किया. योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा की बातों को लोग अब गंभीरता से नहीं लेते.