मुंबई में 16 अक्टूबर से चल रहे IFAT इंडिया ट्रेड फेयर में वॉटर रीसायकलिंग, वेस्ट मैनेजमेंट और पर्यावरण को बेहतर बनाने की नई टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया गया. इस दौरान ग्रीनटेक एक्वा के नाम से एक खास मशीन देखने को मिली जो हवा में मौजूद नमी को सोखकर पीने लायक पानी में बदल देती है. ये मशीन 24 घंटे में 250 लीटर तक पानी बना सकती है. खास बात ये है कि इसका एक लीटर पानी का खर्च भी 4-5 रुपए आता है.