Delhi Election Results 2025: दिल्ली की नई सरकार का टॉप एजेंडा क्या होना चाहिए? पीने का पानी, स्कूल अस्पताल सड़क- सीवर, साफ़-सफाई, ट्रैफिक जाम, साफ़ यमुना, वायु प्रदुषण, महिला सुरक्षा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट. NDTV इंडिया ने 10 बड़े एजेंडे को लिस्ट किया है जिनमें से आपके लिए 5 सबसे बड़े एजेंडे क्या हैं वो बताना है. ये सर्वे हम दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर करने वाले हैं।आप भी इस सर्वे में हिस्सा लेना चाहते हैं तो TV स्क्रीन पर QR कोड को स्कैन कीजिये इसके अलावा आप ndtv की वेबसाइट पर भी जाकर दिल्ली का एजेंडा सर्वे में भाग ले सकते हैं. सर्वे भरने में आपको बस 1 मिनट लगेंगे. सर्वे के जो भी नतीजे होंगे हम उसे NDTV इंडिया पर दिखाएंगे और आपकी बात आने वाले नई सरकार तक भी पहुंचाएंगे. बस 1 मिनट में तय कीजिये आपकी नयी सरकार का टॉप एजेंडा क्या हो? दिल्ली का एजेंडा क्या हो?