पानी के लिए कतारों में लोग, मगर डिप्टी सीएम बोले पानी की कोई किल्लत नहीं!

  • 18:25
  • प्रकाशित: मार्च 14, 2024
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पीने के पानी का अकाल नजर आ रहा है। लाखों लोग यहां पीने के साफ पानी की कमी की परेशानी का सामना कर रहे हैं। पानी के लिए लोग कतारों में लगे हुए हैं। गंभीर जल संकट के बीच, कर्नाटक जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने कार धोने, बागवानी, भवन निर्माण, पानी के फव्वारे और सड़क निर्माण और रखरखाव के लिए पीने के पानी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही, स्पष्ट तौर पर कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने पर 5000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। लेकिन दूसरी तरफ़ कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ये कहते नज़र आ रहे हैं कि बेंगलुरु में पानी की कोई किल्लत नहीं है और बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है। 
 

संबंधित वीडियो