Lucknow News: लखनऊ के बख़्शी का तालाब इलाक़े के महिंगवा थाना क्षेत्र में अंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस में विवाद हुआ... ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया...जिसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव के लिए जवाबी पत्थर फेंके... बेक़ाबू भीड़ को डराने और क़ाबू करने के लिए पुलिस ने हथियार भी लहराए...दरअसल खंतरी गांव में बिना इजाज़त ग्राम समाज की जमीन पर देर रात अंबेडकर की मूर्ति रखी गई... पुलिस ग्रामीणों को समझाने गई थी... इसी बात को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया...