RSS Chief Mohan Bhagwat: क्या ज्यादातर भारतीय परिवार तीन बच्चे पाल सकते हैं? | Election Cafe

  • 45:34
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2025

NDTV Election Cafe: RSS ने 26 से 28 अगस्त तक संघ के 100 साल होने पर दिल्ली में विशेष कार्यक्रम किया । कल इस का अंतिम दिन था । मोहन भागवत ने तमाम मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी । आज के NDTV Election Cafe में तीन प्रमुख मुद्दों जिन भर भागवत ने अपनी बात रखी पर चर्च की । पहला काशी-मथुरा आंदोलन में संघ शामिल नहीं होगा लेकिन स्वयंसेवक चाहें तो शामिल हो सकते हैं । संघ प्रमुख का ये कहना कि संघ शामिल नहीं होगा पर स्वयंसेवक हो सकते हैं , इसके मायने क्या हैं ? दूसरा हर परिवार को तीन बच्चे पैदा करना चाहिए । पर महंगाई को देखते हुए क्या ये सलाह व्यावहारिक है ? तीसरा उन्होंने कल कहा कि ना मैं 75 साल की उम्र में रिटायर हो रहा हूं ना किसी को रिटायर होने के लिए कह रहा हूं । संघ प्रमुख के इस बयान से किन नेताओं ने राहत की सांस ली है ? 

संबंधित वीडियो