Bihar Politics: बिहार की राजनीति के दो सबसे बड़े नाम, लालू यादव और नीतीश कुमार, जिनकी दोस्ती-दुश्मनी और राजनीतिक दांव-पेच ने दशकों तक बिहार की दिशा तय की। 2014 में लालू ने नीतीश को 'बीजेपी का पालतू' और 'कभी न हाथ मिलाने वाला' कहा था, लेकिन 2015 आते-आते क्यों दोनों एक हो गए?