लखनऊ में ईद के मौके पर शिया-सुन्नी नमाज़ साथ-साथ

  • 2:19
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2018
ईद के रोज़ जब सारे देश में शिया और सुन्नी मुसलमान अपनी अपनी मस्जिदों में अलग अलग नमाज़ पढ़ रहे थे, लखनऊ के आम लोगों ने शिया सुन्नी नमाज़ साथ साथ कराई. शिया लोगों के एक इमामबाड़े में सुन्नी मौलाना के पीछे सबने नमाज़ अदा की. ये shoulder to shoulder नाम की एक तहरीक का हिस्सा है जो अलग-अलग फिरकों और मज़हबों के लोगों को जोड़ने का काम करती है.

संबंधित वीडियो