Karbala Arbaeen Walk: इराक के करबला में दुनियाभर से लोग करबला पहुंच रहे हैं, हजरत अब्बास होली श्राइन के प्रवक्ता शेख मोहम्मद ने बताया कि अब तक 2 करोड़ से ज्यादा जायरीन करबला में पहुंच चुके हैं ,साथ ही उन्होंने बताया कि सिर्फ श्राइन के अंदर ही 17 हजार वालंटियर जिसमें लेडीज एंड जेंट्स दोनों अपनी सेवाएं दे रहे हैं..वहीं 621 लोगों की नजफ से करबला के रास्ते में एक वाटर प्लांट में गैस लीक होने की वजह से तबीयत खराब हो गई थी जिसमें अब सभी की तबीयत सही है और वापिस जा चुके हैं.. साथ ही सुरक्षा के पूरे इंतेज़ाम किए गए हैं, देखिए हमारे संवाददाता अली अब्बास नकवी की रिपोर्ट... #Karbala #ArbaeenWalk #KarbalaArbaeenWalk #Arbaeen2025 #PilgrimageToKarbala #KarbalaJourney #ArbaeenPilgrimage #PeacefulWalk #SpiritualJourney #FaithfulPilgrims #KarbalaLegends #ArbaeenWisdom #CulturalHeritage #HolyShrine #KarbalaHeritage #MarchOfTheFaithful #ArbaeenSpirit #HomeOfImamHussain