Arbaeen Walk पर Karbala पहुंचे Shiya, Sunni ईसाई धर्म के लोग, Imam Hussain पर क्या बोले..?

  • 23:40
  • प्रकाशित: अगस्त 12, 2025

 

इराक के करबला में दुनियाभर से श्रद्धालु हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन का चहलूम यानी अरबईन मनाने आए हैं.. जिसमें वो इराक शहर के नजफ में स्थित हजरत अली के श्राइन से 80 किमी यात्रा शुरु करते हैं और करबला शहर तक पहुंचते हैं.. गौर करने वाली बात है कि इस पूरे रास्ते में कदम-कदम पर खाना, पीना रहना आदि की सुविधा लोग करते हैं, साथ ही भारतीय लोगों ने भी यहां मोकिब(स्टाल) लगाया है जहां रहने, खाने पीने, मसाज आदि का प्रबंध है,वहीं इस यात्रा में शिया, सुन्नी, ईसाई समेत हर धर्म के लोग दर्शन करने आते हैं,.. हमारे संवाददाता अली अब्बास नकवी की इराक के करबला से देखें ग्राउंड रिपोर्ट

संबंधित वीडियो