Independence Day 2025: आज जहां पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं इराक के करबला में एक लाख भारतीय तकरीबन अरबईन (यानि इमाम हुसैन के चहलूम) में पहुंचे है.. जहां देशभर में तिरंगा हर घर में लहराया जा रहा है वहीं इराक की सरजमीं करबला में भी भारतीयों ने तिरंगा इमाम हुसैन के श्राइन पर लहराया..जिसमें लहराते वक्त लोगों के आंख से आंसू भी दिखे देखिए इराक के करबला से अली अब्बास नकवी की रिपोर्ट #IndependenceDay #IndependenceDay2025 #Tiranga #Karbala #ArbaeenWalk #KarbalaArbaeenWalk #Arbaeen2025 #PilgrimageToKarbala #KarbalaJourney