Arbaeen 2025: हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी अरबईन वॉक इराक में देखने को मिली.. जहां इराक के नजफ शहर से करबला तक 21 मीलियन यानि 2 करोड़ से ज्यादा लोग मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन का चेहलूम जिसे अरबईन कहा जाता है, वो मनाने पहुंचे थे.. ये वॉक 80 किमी तक होती है.. जहां लोगों को फ्री में खाना पीना रहना समेत हर सुविधा आम लोगों के द्वारा दी जाती है.. गौर करने वाली बात ये है कि इतने बड़े मजमें में कोई भी हताहत नहीं होती है.. और इन 2 करोड़ लोगों को सिर्फ 21 हज़ार वॉलंटियर ने ही संभाला.. साथ ही भारत का तिरंगा करबला में इमाम हुसैन के श्राइन में भी लहराया गया.. देखिए हमारे संवाददाता अली अब्बास नकवी ने वहां क्या क्या देखा.. और इराक के करबला के गवर्नर से लेकर पूर्व इराक पीएम ने क्या कहा NDTV से Exclusive बात करते हुए. देखिए हमारी खास रिपोर्ट....