उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को केशव प्रसाद मौर्य ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मौर्य ने NDTV से बातचीत में कहा कि भाजपा की लोकसभा चुनाव की तैयारी जारी है और हम यूपी में 75+ का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम आवारा पशुओं के लिए भी जल्द नीति लाएंगे. उनके साथ बातचीत की हमारे सहयोगी सौरभ शुक्ला ने.