Kanwar Yatra Dhaba Controversy: तजम्मुल की पैंट उतारने पर ढाबे के Hindu Manager ने पूछे तीखे सवाल

  • 3:22
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2025

Kanwar Yatra Dhaba Controversy: कांवड यात्रा से पहले हरिद्वार रूट पर ढाबों में कर्मचारियों की जांच और एक ढाबे पर पहचान के लिए पैंट उतारे जाने पर बवाल छिड़ा हुआ है. मुजफ्फरनगर में यह अभियान चला रहे यशवीर महाराज जहां इसे हिंदू आस्था से जोड़ रहे हैं, वहीं जिस ढाबे पर मुस्लिम कर्मचारी की पैंट उतारी गई उसके नए मैनेजर ने इस अभियान पर ही सवाल उठा दिया है. कांवड यात्रा से पहले जिस पंडित जी वैष्णो ढाबे पर गोपाल बने तजम्मुल की पहचान के लिए उसकी पैंट उतारी गई एनडीटीवी की टीम ने वहां पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल की. 

संबंधित वीडियो