Akhilesh Yadav On Waqf Bill: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि “सबसे बड़ी भू माफिया पार्टी बीजेपी है। बीजेपी से ज्यादा जमीन किसी ने नहीं हड़पी।” अखिलेश यादव ने दावा किया कि अगर गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर और लखनऊ की रजिस्ट्रियों की जांच की जाए, तो इन इलाकों में सरकारी जमीन, तालाब और अन्य संपत्तियां कई तरीके से हड़पी गई हैं। अखिलेश यादव ने BJP पर वक्फ बोर्ड की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया।