Waqf Bill 2025: पहले लोक सभा और फिर राज्य सभा , दोनों सदनों में चली लंबी बहस के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है । राष्ट्रपति की मंजूरी से ये कानून बन जाएगा विपक्ष ने कई संशोधनों का सुझाव दिया था लेकिन पर्याप्त नंबर नहीं होने के कारण संशोधन खारिज होते गए । कई मौकों पर कहा गया कि मुसलमानों का हक छीना जा रहा है । क्या है वक्फ इसमें संशोधन से कैसे मुसलमानों का हक छिनेगा और सरकार का जो दावा है कि इससे मुस्लिम महिलाओं को और आम मुसलमानों की भागीदारी निलेगी उस दावे की कितनी सच्चाई है , कैसे सबके साथ न्याय होगा , अब तक क्या अन्याय हो रहा था