लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election Results 2024) के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) की सभी 48 सीटों पर मतों की गणना जारी है. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48 लोकसभा सीटें हैं और इस वजह से महाराष्ट्र को भी लोकसभा चुनावों का सबसे अहम हिस्सा भी माना जाता है. राज्य में एनडीए को भारी नुकसान होता हुआ दिख रहा है. एनडीए को यहां 19 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. शिवसेना यूबीटी, एनसीपी शरदचंद्र पवार और कांग्रेस पार्टी मिलकर चुनावी मैदान में हैं. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी और भारतीय जनता पार्टी, एनडीए गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में है.