Bulldozer Action पर SC के फैसले के बाद Akhilesh और Dimple Yadav ने कही ये बड़ी बात | Yogi Adityanath

  • 17:10
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर वाली कार्रवाई पर आज एक बड़ा फैसला सुनाया...जो सुबह से चर्चा में है...कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि...अगर बुलडोजर से किसी का घर गिराया जाता है, तो प्रशासन को साबित करना होगा कि यही आखिरी रास्ता था....और अगर घर गिराने का फैसला ले भी लिया तो कम से कम 15 दिन की मोहलत देनी होगी...पिछले 7 साल से...यानी कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से बुलडोजर लगातार चर्चा में है...और उनका ये बुलडोजर मॉडल यूपी की सीमा से बाहर भी इस्तेमाल किया गया...जाहिर है सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बड़े प्रशासनिक और राजनीतिक मायने हैं...सबसे पहले आप ये समझिए कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा क्या है.

संबंधित वीडियो