UP Elections में Kundarki Seat पर किसका पलड़ा भारी है! | NDTV India | Uttar Pradesh

  • 14:19
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2024

 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के पहले दिन आज कुंदरकी पहुँचे. ये समाजवादी पार्टी का गढ माना जाता है. बीजेपी इस सीट पर 1993 के बाद से जीत नहीं पाई है. कुंदरकी में 65% मुस्लिम वोटर हैं. लेकिन बीजेपी का दावा है कि यहाँ रामपुर जैसा चमत्कार इस चुनाव में हो सकता है. साल 2022 में आज़म खान के गढ़ रामपुर के उप चुनाव में बीजेपी जीत गई थी. रामपुर में 55% मुस्लिम वोटर हैं. कुंदरकी में बीजेपी को छोड़ कर बाक़ी सभी मुस्लिम उम्मीदवार हैं. ओवैसी की पार्टी AIMIM, समाजवादी पार्टी और बीएसपी के प्रत्याशी भी मुस्लिम हैं और तुर्क बिरादरी से हैं. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को कुंदरकी विधानसभा में 48 हज़ार वोटों की बढ़त मिली थी. पार्टी का आरोप है कि उनके हज़ारों समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. औवैसी की पार्टी को पिछले चुनाव में क़रीब 14 हज़ार वोट मिले थे. बीजेपी के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह मुसलमानों को अल्लाह की क़सम खिला रहे हैं. जालीदार टोपी पहन कर वोट माँग रहे हैं. अगर मुस्लिम वोटों का बँटवारा हुआ तो बीजेपी को फ़ायदा हो सकता है. समाजवादी पार्टी तो इसे जीती हुई सीट मान कर चल रही है. AIMIM के समर्थक करते हैं बीजेपी का मुक़ाबला हमसे है

संबंधित वीडियो