Delhi Pollution: लगातार बिगड़ रही दिल्ली की हवा, तापमान में आई गिरावट

  • 2:01
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2024

Delhi Pollution: 473, 471, 424, 456... यह आज सुबह-सुबह दिल्ली में अलग-अलग जगहों का AQI है. इंसानी शरीर के लिए जो AQI 0-50 के बीच रहना चाहिए, वह राजधानी में किस जानलेवा स्तर तक पहुंच चुका है, यह आप समझ सकते हैं. दिल्ली का मौसम अजब हो चुका है. हवा जहरीली थी ही, कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. अब फ्लाइट्स भी थमने लगी हैं. ठंड भी महसूस होने लगी है.

संबंधित वीडियो