हाल में ब्लू व्हेल नाम का एक ऑनलाइन गेम चर्चा में रहा. और उसकी वजह से जब भारत में भी बच्चे आत्महत्या करने लगे तब सरकार ऑनलाइन गेम के खतरे को लेकर जागी और हरकत में आई. फिर तमाम सोशल प्लेटफॉर्म से कहा गया कि वो इसे प्रतिबंधित करें. आज के समय में इंटरनेट एक लत बन गई है ये हम सभी जानते हैं. तो क्या आप 'इंटरनेट एडिक्शन डिसऑर्डर' से पीड़ित हैं? आपको पता है कि बच्चे इंटरनेट पर क्या देख रहे हैं? क्या असल की बजाय आप वर्चुअल दुनिया में जीते हैं? क्या आप सोने से पहले मोबाइल देखते रहते हैं? देखिए ऐसे ही तमाम सवालों पर हमलोग में चर्चा.