महाराष्‍ट्र : NCP विधायकों को रेनेसां से हयात होटल भेजा गया

  • 3:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2019
एनसीपी के विधायकों को मुंबई के रेनेसां होटल से होटल हयात शिफ़्ट किया गया है. विधायकों को बस से हयात होटल ले जाया गया. इसके पीछे वजह ये भी बताई जा रही है कि कांग्रेस और शिवसेना के विधायक जिन होटलों में रुके हैं, उन होटलों से होटल हयात नज़दीक है. ऐसे में तीनों दलों के नेताओं को सामंजस्य बनाने में मदद मिलेगी.

संबंधित वीडियो